मैती मिलन परिवार द्वारा सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान
मैती मिलन परिवार द्वारा सत्र 2022/23 मै सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं व उत्कृष्ट अध्यापकों तथा अभिभावकों का सम्मान समारोह का आयोजन होटल भरत मंगलम बौराडी नई टिहरी में किया गया इस अवसर पर मैती मिलन परिवार के संयोजक अनुसूया प्रसाद नौटियाल, भाजपा नेता खेम सिंह चौहान, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुनसोला , सुषमा उनियाल, उर्मिला राणा एवं सेंट एंथोनी विद्यालय के डायरेक्टर गौतम बिष्ट सम्मान समारोह में उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं