पिथौरागढ़- छात्रों ने फूंका कुलपति का पुतला
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ कैंपस की समस्याओं को लेकर छात्रों ने एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका। छात्रों ने कहा कि कैंपस तो बना दिया गया है लेकिन यहां की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। छात्रों ने समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
बुधवार को सांस्कृतिक सचिव गौरव पंत के नेतृत्व में छात्रों ने कैंपस परिसर में एकत्र होकर एसएसजे विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ कैंपस में प्राध्यापकों के पद खाली चल रहे हैं। कैंपस में शीघ्र मानकों के अनुसार प्राध्यापकों की तैनाती की जानी चाहिए।
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि शिवम कापड़ी ने कहा कि कैंपस से अच्छा महाविद्यालय ही था। अब सेमेस्टर प्रणाली होने के कारण हर तीसरे माह में परीक्षाएं हो रही हैं। पढ़ाई पूरी नहीं हो पा रही है। पुतला फूंकने वालों में गोविंद, विकास, मनोज, नेहा आदि शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं