Breaking News

नैनीताल- सीएम धामी की घोषणाएं फाइलों तक सीमित...रिकॉर्ड देख सभी रह जाएंगे हैरान


सीएम पुष्कर सिंह धामी शासन और जिले स्तर के अधिकारियों को मुख्यमंत्री की घोषणाओं को धरातल पर उतारने के भले ही निर्देश देते आ रहे हैं, पर जिले के  लिए पिछले छह साल में की गईं 239 घोषणाएं धरातल पर उतरती नजर नहीं आ रही हैं।

इसका एक कारण शासन स्तर पर अधिकतर घोषणाओं का लंबित होना भी है जिसका असर जिले के विकास कार्यों में पड़ रहा है। शासन स्तर पर घोषणाओं के लंबित होने का कारण बजट का स्वीकृत न होना और अन्य कारण है। वहीं जिले स्तर पर कुछ समस्याओं के चलते कई फाइलें अटकी हुईं हैं। 


वर्ष 2022-23 : 145 में महज चार पर अमलीजामा
वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री धामी की ओर से जिले में कुल 145 घोषणाएं की गई हैं। इनमें महज 4 घोषणाएं पूरी हुईं जबकि शासन स्तर पर 95 और जिला स्तर पर 46 घोषणाएं लंबित हैं। 

जिला स्तर पर लंबित सीएम की घोषणाओं की समीक्षा की जाएगी। साथ ही शासन स्तर पर लंबित फाइलों को लेकर संबंधित विभागों के सचिवों से वार्ता की जाएगी जिससे लंबित घोषणाओं पर काम किया जा सके। - दीपक रावत, कुमाऊं आयुक्त।

कोई टिप्पणी नहीं