Breaking News

प्रेमियों से शादी की जिद पर अड़ीं दो बहनें, इसके बाद जो किया उससे परिजनों के उड़ गए होश




रुड़की में दो सगी बहनें अपने-अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गईं। परिजनों ने दोनों का रिश्ता कहीं और तय किया तो इन्कार कर दिया। साथ ही दोनों बहनों ने कोतवाली पहुंचकर परिजनों की पुलिस से शिकायत कर दी। 

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी दो सगी बहनों की करीब एक साल पूर्व गांव में एक शादी में दो युवकों से मुलाकात हुई थी। दोनों बहनों की मुलाकात प्यार में बदल गई। दोनों ने युवकों को अपने-अपने मोबाइल नंबर दे दिए और लंबी बातचीत होने लगी।

साथ ही दोनों बहनों ने शादी की कसमें भी खाईं। बताया जा रहा है कि दोनों के प्रेम-प्रसंग की जानकारी परिजनों पर लगी तो उन्होंने विरोध किया। साथी दोनों के घर से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी। इतना ही नहीं दोनों के परिजनों ने मोबाइल भी ले लिए।

बताया जा रहा है कि इस बीच परिजनों ने दोनों का रिश्ता एक गांव निवासी दो सगे भाइयों से तय कर दिया। इसकी भनक दोनों को लगी तो उन्होंने विरोध किया। साथ ही दोनों ने बुधवार देर शाम सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचकर परिजनों की शिकायत की। दोनों ने शिकायत कर बताया कि परिजन उनकी जबरन शादी करवाना चाहते हैं जबकि वह अपने-अपने प्रेमी से शादी करना चाहती हैं।

पुलिस ने परिजनों को दी चेतावनी

परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों युवक उनकी बिरादरी के नहीं है इसलिए वह शादी नहीं करना चाहते हैं। पुलिस ने दोनों को समझाकर किसी तरह परिजनों के साथ घर भेज दिया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि फिलहाल दोनों युवतियों को समझाकर घर भेज दिया गया है। साथ ही परिजनों को चेतावनी दी गई है कि दोनों पर जबरन शादी का दबाव बनाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं